बिशप ऑफ रोम, पोप के निधन पर मसीह समुदाय ने गहरा शोक व्यक्त किया

रायपुर।   कैथोलिक चर्च के सर्वोच्च धर्मगुरु, बिशप ऑफ रोम, पोप का आज निधन हो गया है। यह समाचार समस्त मसीह समुदाय के लिए अत्यंत पीड़ादायक और अपूरणीय क्षति है।

मसीह समुदाय की ओर से सचिव नितिन लॉरेंस ने एक शोक संदेश जारी करते हुए कहा, “पोप का जीवन ईश्वर की सेवाशांति और मानवता की भलाई के लिए समर्पित था।” उनका योगदान न केवल कैथोलिक समुदाय के लिए, बल्कि समस्त विश्व के लिए प्रेरणास्रोत रहा है। हम उनके निधन से शोकाकुल हैं और प्रभु यीशु से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें स्वर्ग में स्थान दें और उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

मसीह समुदाय छत्तीसगढ़ डायोसिस के सचिव नितिन लॉरेन्स के बताया कि पोप की आत्मा की शांति के लिए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन बिशप सुषमा कुमार की अगुवाई में रेव्ह समीर फ्रैंकलिन, जयदीप रॉबिंसन, रेव्ह सुबोध कुमार, रेव्ह हेमंत तिमोथी, रेव्ह असीम विक्रम, रेव्ह सुशील मसीह, रेव्ह सुनील कुमार, रेव्ह अब्राहम दास, डीकन मनशीश केजू, डीकन जीवन दास, ऐश्वर्य लिविंग्सटोन सहित धर्मगुरुओं व मसीही समुदाय द्वारा किया जायेगा, जिसकी तिथि और समय शीघ्र ही घोषित की जाएगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *