थाने से भागा अंतरराज्यीय तस्कर, SSP ने चार पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच

रायपुर। हेरोइन चिट्टा की तस्करी के मामले में गिरफ्तार अंतर्राज्यीय तस्कर थाने से भाग गया. इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने 4 पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया है. पूरा मामला आमानाका थाने का है.

एक दिन पहले पंजाब निवासी अमृतपाल सिंह और धर्मेंद्र सिंह को प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन चिट्टा रखने पर गिरफ्तार कर आमानाका थाने में रखा गया था. इनमें से आरोपी अमृतपाल सिंह मौका देखकर थाने से फरार हो गया. आरोपी के भागने का अहसास होते ही थाने में हड़कंप मच गया, जिसके बाद तत्काल सूचना प्रसारित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई. वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *