छुट्टी के दिनों में भी खुलेंगे रजिस्ट्री कार्यालय, लेकिन देना होगा अतिरिक्त शुल्क!

रायपुर। वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम दिनों में राजस्व संग्रहण को ध्यान में रखते हुए पंजीयन विभाग ने एक अहम फैसला लिया है। राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय अब शासकीय अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे, ताकि दस्तावेजों के पंजीयन की प्रक्रिया बिना बाधा के जारी रहे। हालांकि, अवकाश के दिनों में रजिस्ट्री कराने पर लोगों को सामान्य शुल्क के अलावा अतिरिक्त चार्ज भी देना होगा। यह अतिरिक्त शुल्क डॉक्यूमेंट वैल्यू के आधार पर निर्धारित किया जाएगा।

इन तारीखों पर खुलेंगे पंजीयन कार्यालय

महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक, छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आदेश के अनुसार, निम्नलिखित अवकाश के दिनों में भी पंजीयन कार्यालय खुले रहेंगे:

25 मार्च 2025 – माता कर्मा जयंती

29 मार्च 2025 – मार्च माह का अंतिम शनिवार

30 मार्च 2025 – रविवार

31 मार्च 2025 – वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन

जनता को मिलेगी राहत

गौैरतलब है कि मार्च के अंतिम दिनों में दस्तावेजों की रजिस्ट्री के लिए बड़ी भीड़ उमड़ती है। इसलिए, इस फैसले से आम लोगों को राहत मिलेगी और उन्हें अपनी जमीन-जायदाद या अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की रजिस्ट्री कराने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

देखें आदेश –

सर्वर डाउन से रजिस्ट्री कराने आए लोग परेशान

मार्च क्लोजिंग के चलते रजिस्ट्री दफ्तरों में भारी भीड़ उमड़ रही है, क्योंकि 1 अप्रैल से जमीन की रजिस्ट्री महंगी हो जाएगी। लेकिन सर्वर डाउन की समस्या ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। लोगों का आरोप है कि जानबूझकर तकनीकी दिक्कतें पैदा की जा रही हैं, जिससे उन्हें बार-बार दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ ही नहीं, उड़ीसा समेत अन्य राज्यों से भी लोग रजिस्ट्री कराने पहुंचे हैं, लेकिन सर्वर ठप होने के कारण उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *