IPL शुरू होते ही सजा सट्टेबाजी का बाजार, ऑनलाइन सट्टा संचालित करते 2 सटोरिए गिरफ्तार

रायपुर। आईपीएल (IPL) शुरू होते ही सट्टेबाजों की सक्रियता बढ़ गई है और ऑनलाइन सट्टेबाजी का जाल तेजी से फैल रहा है. रायपुर में पुलिस ने ऐसी ही एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है, जो मोबाइल के जरिए क्रिकेट और अन्य खेलों पर सट्टा संचालित कर रहे थे. पुलिस ने मौके से दो मोबाइल जब्त किए हैं, जिनमें सट्टेबाजी के सबूत मिले हैं.

जानकारी के अनुसार, आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और तेलीबांधा पुलिस को सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. इसी दौरान 23 मार्च 2025 को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि तेलीबांधा थाना क्षेत्र की गली नंबर 03 में स्थित गौतम डेली नीड्स के सामने दो व्यक्ति मोबाइल के जरिए ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों व्यक्तियों को पकड़ा. पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान चंचल दास जयसिंघानी (61 वर्ष) और गौतम आहूजा (21 वर्ष), दोनों निवासी तेलीबांधा, रायपुर के रूप में बताई.

वेबसाइट के जरिए चला रहे थे सट्टा

पुलिस ने जब उनके मोबाइल फोन की जांच की, तो पाया कि वे unclebet9.com और kingdombook9.com नामक वेबसाइट पर आईडी बनाकर ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन जब्त कर लिए.

तेलीबांधा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 111 (BNS) के तहत मामला दर्ज किया है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *