कोलकाता। आईपीएल 2025 में आरसीबी ने जीत के साथ सीजन का आगाज किया है. कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेले सीजन के पहले मुकाबले में केकेआर और आरसीबी के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें रजत पाटीदार की कप्तानी वाली RCB ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. केकेआर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे. आरसीबी ने 17.2 ओवरों में इस टारगेट को सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. विराट कोहली आखिर तक नाबाद रहे. उन्होंने 36 गेंदों पर 59 रनों की बढ़िया पारी खेली. आइए जानते हैं आरसीबी की जीत के 4 हीरो कौन रहे.

RCB की जीत के हीरो
फिल साल्ट
इस बल्लेबाज ने क्रीज पर आते ही बल्ले से तबाही मचा दी. उन्होंने विराट कोहली के साथ पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े. साल्ट ने कुल 31 गेंदों का सामना किया, जिसमें 9 चौकों और 2 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 180.65 का रहा. साल्ट ने केकेआर के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और खुलकर बल्लेबाजी की.
विराट कोहली
टीम के सबसे सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की और आरसीबी को जीत की दहलीज तक ले गए. उन्होंने 40 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए, इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. कोहली ने बेखौफ अंदाज में बैटिंग की.
क्रुणाल पांड्या
आरसीबी के लिए पहला सीजन खेल रहे क्रुणाल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 3 विकेट निकाले. उन्होंने सिर्फ 29 रन दिए. जब आरसीबी को विकेट की जरूरत थी तब क्रुणाल ने विकेट निकालकर दिए. उन्होंने तेज बैटिंग करने वाले केकेआर के कप्तान रहाणे को आउट किया, जिन्होने 31 गेंदों पर 56 रन बनाए. इसके बाद क्रुणाल ने रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर का भी शिकार किया और केकेआर को बैकफुट पर धकेला.
जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया से आने वाले इस गेंदबाज ने कमाल की बॉलिंग की और केकेआर के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिया.उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 22 रन दिए और 2 विकेट निकाले. हेजलवुड ने विस्फोटक बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को चलता किया फिर हर्षित राणा का विकेट लिया.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन)- विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन)- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।