दिल्ली में पंजाब कांग्रेस की बैठक: नवजोत सिंह सिद्धू समेत कई नेता रहे नदारद, ED की कार्रवाई पर भूपेश बघेल बोले- मैं जिस राज्य में जाता हूं वहां…

नई दिल्ली।  पंजाब के नए प्रभारी भूपेश बघेल ने गुरुवार (13 मार्च) को दिल्ली में पंजाब कांग्रेस  की बैठक ली. इस मीटिंग से नवजोत सिंह सिद्धू समेत कई कांग्रेसी नेता नदारद रहे. बैठक में कांग्रेसी नेताओं के शामिल नहीं होने पर छत्तीसगढ़ के पूर्व CM बघेल ने कहा ” इस मीटिंग की सबको जानकारी थी. सिद्धू नहीं आए लेकिन अन्य कई लोग भी नहीं आ पाए इसमें कुछ अलग और नया नहीं है.”

इस दौरान उन्होंने बीतें दिनों उनके घर में की गई ED की छापेमारी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. पूर्व सीएम बघेल ने कहा मैं जब-जब जिस राज्य में जाता हूं, उसके बाद छापे पड़ते हैं. मैं छापे से नहीं डरता हूं. उन्होंने आगे कहा, सबसे ज्यादा छापे छत्तीसगढ़ में पड़े हैं. अब मैं पंजाब जाना शुरू किया तो फिर छापे पड़े.

पंजाब कांग्रेस को लेकर दिल्ली में चल रही बैठक खत्म हो गई है. पजांब कांग्रेस के नए प्रभारी भूपेश बघेल ने संगठन को मजबूत करने मीटिंग ली. बैठक को लेकर कहा कि संगठन को मजबूत करने का यह साल है, पार्टी ने इस बारे में निर्देश दिया है. उन्होंने दावा किया है पंजाब में कांग्रेस मजबूत है. उन्होंने कहा, कि राज्य में माइक्रो लेवल पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की जरूरत है. जल्द ही दूसरी मीटिंग होगी और आगे का एजेंडा तय होगा.

आम आदमी पार्टी में मची है भगदड़

प्रभारी भूपेश बघेल से जब पूछा गया कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पंजाब में AAP विधायक कांग्रेस के संपर्क में है, उस पर क्या कुछ रणनीति बनी? इस सवाल पर उन्होंने कहा, ”आम आदमी पार्टी में भगदड़ मची है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की नाव डूबने वाली है लेकिन कब तक डूबेगी पता नहीं.”

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *