WTC Points Table: गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद इस नंबर पर पहुंची भारतीय टीम, जानिए कहां है ऑस्ट्रेलिया

ब्रिस्बेन।   भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। इस बीच भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में सवाल जरूर आ रहा होगा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका  पर इस मैच के नतीजों का क्या असर पड़ेगा। खासतौर पर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम कहां पहुंची है। तो आइए आपको पूरी अंक तालिका के बारे में विस्तार से बताते हैं।

बता दें कि मौजूदा समय में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में साउथ अफ्रीका की टीम टॉप पर मौजूद है। वहीं, मैच के ड्रॉ होने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी अभी 60.71 का है, जबकि भारतीय टीम 57.29 पीसीटी के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने का सबसे बड़ा फायदा साउथ अफ्रीका को मिला है, क्योंकि यह टीम अभी भी पहले नंबर पर बनी हुई है। मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रहे हैं, जिसके बाद दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस दौरान अगर साउथ अफ्रीका एक भी मैच जीतने में कामयाब होती है, तो उसकी सीट फाइनल के लिए पक्की हो जाएगी।

WTC Points Table

भारत की WTC के फाइनल में जाने की कितनी संभावना है?

गौरतलब है कि भारत की अभी भी डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जाने की पूरी संभावना है, क्योंकि इस सीरीज के बचे हुए दो मैच यह तय करेंगे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कौन सी टीम फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की करती है। बात अगर ऑस्ट्रेलिया की करें, तो टीम भारत के खिलाफ दो मैच खेलने के बाद श्रीलंका से उसके घर जाकर दो और टेस्ट मैच खेलेगी। जो ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी ज्यादा अहम होंगे। यानी यहां कोई भी टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल खेल सकती है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *