विनेश फोगाट हुईं बेहोश, अस्पताल में भर्ती कराया गया

पेरिस।    पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने का सपना टूटते ही विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ गई है. विनेश फोगाट को बुधवार को 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती का फाइनल मुकाबला का खेलना था. उनका मुकाबला अमेरिका की सारा हिल्डब्रांड से होना था. नियम के मुताबिक मुकाबले के दिन सुबह में दोनों रेसलर का वजन लिया गया. विनेश फोगाट का 100 ग्राम वजन ज्यादा निकला. इसके बाद उन्हें मुकाबले से डिसक्वालीफाई कर दिया गया.

मुकाबले के लिए वजन लिए जाने के कुछ देर बाद की विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ गई. विनेश फोगाट बेहोश हो गईं. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. बता दें कि विनेश फोगाट ने मंगलवार को 7 घंटे के भीतर 3 मुकाबले जीतकर 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में जगह बनाई थी.

खबरों के मुताबिक विनेश फोगाट का वजन रात में बढ़ गया था. वजन घटाने के लिए विनेश फोगाट ने रात भर मेहनत की. उन्होंने साइक्लिंग और स्किपिंग की. इस कोशिश में वह ठीक से सोई भी नहीं. इसके बावजूद जब वजन किया गया तो 100 ग्राम ज्यादा निकला.

Related Post