केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- लोकतंत्र विरोधी है कांग्रेस

रायपुर। संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त होने के बाद लोकसभा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू देर रात दिल्ली से राजधानी रायपुर लौटे. रायपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही उन्होंने पत्रकारों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने संसद में हुई धक्का-मुक्की पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.

तोखन साहू ने संसद में धक्का-मुक्की मामले पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के सांसदों से दुर्व्यवहार किया गया है. जो हमारे अनुसूचित जाति की महिला के साथ दुर्व्यवहार किया गया है. उसकी जीतनी निंदा की जाए कम होगी. बीजेपी के सांसद जब प्रदर्शन कर रहे थे, तो उन्हें बीच में नहीं आना चाहिए था, लेकिन उन्होंने जानबूझकर आकर अपने सांसदों को उकसाया और धक्का दिया, जिससे हमारे सांसद घायल हो गए. यह घटनाक्रम संसदीय इतिहास में काला दिन के रूप में माना जाएगा. यही कांग्रेस पार्टी की संस्कृति और प्रवृत्ति है.

तोखन साहू ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी नहीं चाहती कि लोकतंत्र स्थापित हो, वे लोकतंत्र विरोधी हैं. जिस प्रकार बाबा साहब अंबेडकर का नेहरू जी के समय और इंदिरा गांधी के समय में अपमान किया गया, आज भी उनका सम्मान करना इनकी नीयत में नहीं है. जीते जी उनका अपमान किया गया और जब वे इस संसार से चले गए, उसके बाद भी उनका अपमान कर रहे हैं. भारत रत्न के जो अधिकारी थे बाबा साहब अंबेडकर उन्हें यह सम्मान नहीं दिया गया, जबकि खुद भारत रत्न ले लिए.

उन्होंने कहा कि जब भाजपा के सहयोग से सरकार बनी तो बाबा साहब को सम्मान मिला है. सेंट्रल हॉल में भी बाबा साहब के तस्वीर लगाने में इनको आपत्ति थी. लेकिन वहां भी जब भाजपा की सरकार बनी तो सेंट्रल हॉल में उनकी तस्वीर लगाई गई.

वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि लोकसभा में इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया है, पास होते ही प्रक्रिया शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. आरक्षण का दौर जारी है, बहुत ही जल्द चुनाव होगी.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *