केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह: भाजपा की तीसरी बार सरकार बनते ही 2 वर्ष में नक्सलवाद समाप्त होगाः

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

कोरबा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी न तो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को हटाएगी और न ही कांग्रेस को ऐसा करने देगी। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने से दो वर्ष में नक्सलवाद को समाप्त कर दिया जाएगा।

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बहुमत का उपयोग अनुच्छेद 370 हटाने, राम जन्मभूमि पर मंदिर बनाने, सीएए लागू करने, तीन तलाक हटाने और नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए किया।

उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि चार जून को वह अपनी हार का ठीकरा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर फोड़ने वाली है। शाह कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कटघोरा कस्बे में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह चुनाव जीतने के लिए देश में आतंकवाद और नक्सलवाद का पोषण करती रही है।

Related Post