रायपुर : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, बताया जा रहा है कि यहां एक परिवार पर कुदरत ने ऐसा कहर ढाया है जिससे सुन या देखकर हर किसी की आंखे छलक उठी… जानकारी के मुताबिक यहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मासूम सगे भाईयों मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक़ मामला डौंडी लोहारा इलाके के संजारी की है, जहां तेज आंधी बारिश के साथ आकाशिय बिजली गिरने से दो सगे भाईयों सहित एक मवेशी की मौत हो गई है, इधर मामले की सूचना मिलते ही डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के संजारी चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक दोनों मृतकों का नाम खेमराज पिता राम खिलावन सोनकर उम्र 12 वर्ष और योगेश प्रताप पिता राम खिलावन सोनकर उम्र 14 वर्ष है,बताया जा रहा है कि बीते कल यानी बुधवार को दोपहर 4 बजे के लगभग दोनों भाई अपने घर के आंगन में खेल रहे थे,इस दौरान दोनों मोबाइल से गाना सुन रहे थे… तभी आकाशीय बिजली गिरी जिसके चपेट में आकर दोनों भाइयों की मौत हो गई, वहीं पास में एक मवेशी की भी मौत हो गई,बताया जा रहा घटना के वक्त परिवार के अन्य लोग घर के अंदर थे, इधर दोनों मासूमों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया था… जहाँ दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे के बाद गांव सहित पुरे इलाके में मातम पसर गया है, वहीं परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है… बताया जा राम खिलावन के दो बेटे और और एक बड़ी बेटी है, मृतक बच्चों के पिता रोजी मजदूरी अपने परिवार का भरण पोषण करते है।