कब और कहां होगा आयोजन?
19 फरवरी 2025 से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होगा. भारत-पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे. न्यूट्रल वेन्यू क्या होगा, इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है, लेकिन संभावना है कि भारत और पाकिस्तान के मैच दुबई या यूएई में हो सकते हैं.
क्या है हाइब्रिड मॉडल?
हाइब्रिड मॉडल का मतलब है कि टूर्नामेंट का एक हिस्सा पाकिस्तान में और दूसरा हिस्सा न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के मैच तटस्थ स्थल जैसे दुबई में खेले जा सकते हैं. वहीं बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे.
2027 तक के मैच हाइब्रिड मॉडल पर होंगे
आईसीसी ने बताया कि 2024-27 साइकिल के दौरान आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान किसी भी देश द्वारा आयोजित मैच तटस्थ स्थल पर खेले जाएंगे. इस मॉडल का यूज ICC महिला विश्व कप 2025 (भारत में) और T20 वर्ल्ड कप 2026 (भारत-श्रीलंका में) में भी किया जाएगा.
भारत-पाकिस्तान मैच पर फैंस की निगाहें
क्रिकेट फैंस के लिए भारत-पाकिस्तान मुकाबला हमेशा से हाई-वोल्टेज रहा है. ICC के इस ऐलान के बाद फैंस अब शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कब और कहां होगा. माना जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच का मैच दुबई में हो सकता है.