कोरबा : जिले में जहरीली शराब सेवन से 3 लोगों की मौत की खबर है. मिली जानकारी मुताबिक घटना करतला थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोटमेर की है. स्थानीय ग्रामीण महुआ शराब पीने से मौत का कारण बता रहे. मृतकों में श्रीमति मालती बाई (50), बेदराम (49) और राम सिंह (60) शामिल है।
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि तीनों की मौत जहरीला शराब पीने से या विषाक्त भोजन; फूड पॉइजनिंग से हुई यह कहना अभी ठीक नहीं होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगा. अभी कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। घटना स्थल पर अभी कच्ची शराब और चखना पड़ा है.