हरारे। जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 में 100 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल कर यंग टीम इंडिया ने 5 मैचों की इस सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है. अब 10 जुलाई को सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई को खेला जाएगा. इस बीच टीम इंडिया से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, वर्ल्ड कप खेलने वाली चैंपियन टीम में शामिल एक विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन जिम्बाब्वे पहुंच चुके है. संजू तीसरे टी20 में खेलते हुए नजर आएँगे. संजू के आने से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जाहिर तौर पर बदलाव देखने को मिल सकता है.
बात दें कि जिम्बाब्वे दौरे के लिए यंग टीम इंडिया को भेज गया है, जिसकी कमान शुभमन गिल के हाथों में है. जिम्बाब्वे के खिलाफ इस सीरीज के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. इनमें से अब तक 4 खिलाड़ी डेब्यू कर चुके है. पहले टी20 मैच में युवा बल्लेबाजअभिषेक शर्मा, रियान पराग और विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने डेब्यू किया था. जबकि, दूसरे मैच में साईं सुदर्शन ने अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया है.
यह खिलाड़ी हो सकता है बाहर
संजू सैमसन के टीम में जुड़ने के बाद जिस खिलाड़ी के सबसे ज्यादा चांसेस है वो खिलाड़ी ध्रुव जुरेल है. ध्रुव जुरेल अपने डेब्यू मैच में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए थे, उस मैच मजूरेल ने 14 गेंद पर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद दूसरे मैच में उन्हें बैटिंग करने का मौका ही नहीं मिला. वहीं आईपीएल 2024 में संजू का प्रदर्शन ध्रुव जुरेल के मुकाबले काफी शानदार रहा था. जिसके चलते संजू को टी20 विश्व कप के लिए चुना गया था. हालांकि उनको टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला. अब संजू जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम से जुड़कर बल्लेबाजी विभाग को मजबूती देंगे.