रायपुर : फिल्म जवानी जिंदाबाद युवावस्था पर बनी हुई एक कहानी है! जो हंसते-हँसाते यह दर्शायेगी की जवानी के भटकाव मे परिवार पर क्या असर पड़ता है! यह 2घंटे 20मिनट की कॉमेडी फ़िल्म है।
प्रमुख कलाकारों में आकाश, लक्षित, सुमन और ज्योत्स्ना है! वरिष्ठ कलाकारों में पुष्पेंद्र जी, संजय महानन्द, पूरन किरी, अंजली चौहान है।