IND vs ENG SEMI Final 2024 : T-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल-1 में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच होगा। ये मैच गयाना के प्रॉविडेंस स्टेडियम में रात 8 बजे से शुरू होगा। मैच के दौरान 40% बारिश होने के आसार है। ऐसे में मैच होने की संभावना बढ़ गई है। भारत 2022 के T-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी, जिसमें भी टीम का सामना इंग्लैंड से हुआ था, जहां विराट कोहली ने फिफ्टी और हार्दिक पांड्या ने 63 रन की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत टीम इंडिया 168 रन तक पहुंच पाई थी। इस मैच में भारतीय फैंस को कड़ी टक्कर देखने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 6-6 गेंदबाज इस्तेमाल किए, लेकिन कोई भी गेंदबाज एक विकेट भी नहीं ले सका। इंग्लैंड ने मैच को 10 विकेट से जीत लिया, जिससे टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 80 और एलेक्स हेल्स ने 86 रन की तूफानी पारी खेली थी, जिनके आगे कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं टिक सका। 2024 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में आज दोनों टीमें फिर आमने-सामने हैं। हालांकि इस बार भारतीय टीम T-20 वर्ल्ड कप में अजेय है। भारत अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। इस बार बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाज कमाल कर रहे हैं। हालांकि बटलर की टीम भी कम नहीं है।