IPL 2025 का इकलौता कप्तान, जिसके अंडर धमाल मचाएंगे 4 इंटरनेशनल कैप्टन

IPL 2025: आईपीएल 2025 में हार्दिक पंड्या एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी कप्तानी में 4 बड़े कप्तान धमाल मचाते नजर आएंगे. इस बार मुंबई इंडियंस की टीम मजबूत दिख रही है.

इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन खास होने वाला है. पिछले दिनों इस सीजन के लिए मेगा ऑक्शन हुआ, जिसमें सभी 10 टीमों  ने अपना-अपना स्क्वाड मजबूत किया. अब सभी को 14 मार्च का इंतजार है, क्योंकि इस दिन से आईपीएल 2025 का आगाज होगा. फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. अभी शेड्यूल जारी होना बाकी है. इस बार एक ऐसा कप्तान जलवा दिखाएगा, जिसके अंडर 4 इंटरनेशनल कप्तान खेलेंगे. आइए जानते हैं कौन है ये इकलौता कप्तान…

हार्दिक पांड्या एकमात्र कप्तान हैं, जिनके अंडर में कई दिग्गज कप्तान नजर आएंगे. पांड्या को मुंबई इंडियंस ने अपना कप्तान बनाया है, पिछले सीजन भी हार्दिक इस टीम के कप्तान थे, लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद खराब था. इस बार भी टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताया है.

हार्दिक पांड्या भारत के लिए टी20 में कप्तानी कर चुके हैं. उनके अंडर नें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा खेलेंगे. यह सभी कप्तानी कर चुके हैं. ये सभी मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. मुंबई इकलौती ऐसी टीम दिख रही है, जिसमें इतने सारे कप्तान धमाल मचाने वाले हैं.

1. रोहित शर्मा- टीम इंडिया के लिए वनडे और टेस्ट की कप्तानी कर रहे हैं. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए पांड्या की कप्तानी में खेलेंगे.

2. जसप्रीत बुमराह- भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी कर चुके हैं. स्टार गेंदबाज हैं. इस बार पांड्या के अंडर खेलते दिखेंगे.

3. सूर्यकुमार यादव- भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं. बढ़िया रिकॉर्ड भी है, लेकिन मुंबई के लिए हार्दिक के नेतृत्व में नजर आने वाले हैं.

4. तिलक वर्मा- टीम इंडिया के उभरते सितारे हैं. हाल में एमर्जिंग एशिया कप में टीम इंडिया के कप्तान थे. इस सीजन मुंबई ने उन्हें रिटेन किया है.

मुंबई इंडियंस की पूरी टीम (MI Full Players List For IPL 2025)

हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रियान रिकल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिचेल सेंटनर, रीस टॉप्ली, श्रीजिथ कृष्णा, एस राजू, बेवेन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाड विलियम्स, विग्रेश पुथुर, राज अंगद बावा.

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *