रायपुर : स्वर सम्राट सुनील सोनी और अनुपमा मिश्रा की मधुर आवाज से सजा गीत आगेंव रेआज क्रिएटिव विजन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया।
यह गीत छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म मोर बाई हाई फाई का है। छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म मोर बाई हाई फाई के इस गीत की रचना स्वयं अभिनेता प्रकाश अवस्थी ने की है, बता दें कि इस फिल्म के निर्माता भी प्रकाश अवस्थी ही है और इस फिल्म के गीत और संगीत में भी प्रकाश अवस्थी का दखल है। फिल्म की सह निर्मात्री मधुलिका मंगरुलकर है और निर्देशक नितेश लहरी हैं। इस गीत की कोरियोग्राफी और कैमरा वर्क किया है संजू टांडी ने।