T20 World Cup 2024: आखिर पड़ोसी ही पड़ोसी के काम आता है… यह वाक्या आपने कहीं बार सुना होगा। लेकिन इसको भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में सच करके भी दिखाया है। उन्होंने सह मेजबान अमेरिका को हराकर पड़ोसी देश पाकिस्तान की काफी मदद की है। पाकिस्तान अब भी सुपर-8 की रेस में बनी हुई है। बाबर सेना को भारतीय टीम ने अपनी गलतियां सुधारने का एक और मौका दिया है। भारत ने 12 जून की रात को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यूएसए को 7 विकेट से धूल चटाई, जिससे अब सुपर-8 की रेस और भी ज्यादा रोचक हो गई है।
भारतीय टीम ने अमेरिका को हराकर उनकी नेट रन रेट पाकिस्तान से भी खराब कर दी है। ऐसे में अब पाकिस्तान चाहेगा कि अमेरिका अपना अगला मैच भी आयरलैंड से हार जाए। पाकिस्तान को अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ जीत दर्ज करनी होगी, जिससे वह सीधा सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। दोनों टीमों के 4-4 अंक ही होंगे। लेकिन पाकिस्तान की नेट रन रेट अमेरिका से बेहतर होगी। हालांकि अगर अमेरिका अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में आयरलैंड के खिलाफ एक भी पॉइंट हासिल करने में कामियाब रहती है। तो पाकिस्तान का खेल यहीं खत्म हो जाएगा क्योंकि फिर अमेरिका के 5 अंक हो जाएंगे। वहीं पाकिस्तान अपना आखिरी मैच जीतकर भी सिर्फ 4 अंक तक पहुंच सकता है।
भारतीय टीम ने अमेरिका को हराकर उनकी नेट रन रेट पाकिस्तान से भी खराब कर दी है। ऐसे में अब पाकिस्तान चाहेगा कि अमेरिका अपना अगला मैच भी आयरलैंड से हार जाए। पाकिस्तान को अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ जीत दर्ज करनी होगी, जिससे वह सीधा सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। दोनों टीमों के 4-4 अंक ही होंगे। लेकिन पाकिस्तान की नेट रन रेट अमेरिका से बेहतर होगी। हालांकि अगर अमेरिका अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में आयरलैंड के खिलाफ एक भी पॉइंट हासिल करने में कामियाब रहती है। तो पाकिस्तान का खेल यहीं खत्म हो जाएगा क्योंकि फिर अमेरिका के 5 अंक हो जाएंगे। वहीं पाकिस्तान अपना आखिरी मैच जीतकर भी सिर्फ 4 अंक तक पहुंच सकता है।