दरअसल, मुकाबले में जब टीम इंडिया बैटिंग कर रही थी तो श्रीलंका के कप्तान चरिथ असालंका ने लेफ्ट ऑर्म स्पिनर कामिंदु मेंडिस को 10वें ओवर में गेंदबाजी के बुलाया था. उस वक्त भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत क्रीज पर थे. कामिंदु ने सूर्या को पहली गेंद डाली जिस पर चौका गया. दो गेंदों के बाद पंत क्रीज पर आ गए. गेंदबाज ने देखा कि बाएं हाथ का बैटर क्रीज पर है तो मेंडिस ने अचानक ही अपना बॉलिंग हैंड बदला और वो लेफ्ट आर्म स्पिनर से ऑफ स्पिनर बन गए. इस देख बल्लेबाज और फैंस सब हैरान रह गए.
कौन हैं कामिंदु मेंडिस?
कामिंदु मेंडिस श्रीलंका के बैटिंग ऑलराउंडर हैं. 25 साल के इस खिलाड़ी ने 2018 में टी20 डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वो 14 मैच खेल चुके हैं, जिनमें 253 रन बनाए. 7 वनडे में 127 रन, जबकि तीन टेस्ट में 428 रन किए हैं.
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो पल्लेकेले के मैदान पर हुए इस मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 213 रन किए थे. 214 रन का स्कोर चेज कर रही श्रीलंकाई टीम ने भी दमदार शुरुआत की, लेकिन बाद में विकेट गिरते गए और पूरी टीम 19.2 ओवर में 170 रन पर ऑलआउट हो गई.
श्रीलंका की टीम ने 14 ओवर में एक विकेट पर 140 रन बना लिए थे, लेकिन पथुम निसांका के आउट होते ही टीम बिखर गई. श्रीलंकाई टीम ने आखिरी 8 विकेट 30 रन बनाने में गंवा दिए. श्रीलंका के लिए निसांका ने 48 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्कों के साथ 79 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली.