रायपुर : सुनील बजाज आज इनका जन्म दिवस है, ये छत्तीसगढ में हिंदी छत्तीसगढ़ी फ़िल्मों के वितरण का प्रभार देख रहे हैं। सरल स्वभाव इनकी पहचान है! ये वितरण के अलावा एक सिनेमा के मालिक भी हैं।
ये छत्तीसगढ के निर्माताओं को बहुत सहयोग भी करते हैं!ये हमेशा कहते हैं आप सिनेमा अच्छा बनाओ यहां का दर्शक आपको हाथों हाथ लेगा!ये हमेशा यहां के सिनेमा की अच्छाई देखते हैं।
सिने क्षेत्र में लंबे समय से जुडे एक कार्यक्षम, कार्य कुशल, कार्य तत्पर तथा अपना काम और जबाबदारीयोके प्रति एकनिष्ठता से समर्पित मिलनसार व्यक्तिमत्व रायपुर के सुनील बजाज को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. ईश्वर उन्हे अच्छी सेहत के साथ दीर्घायु प्रदान करे।
आज हम समस्त इंडस्ट्री की तरफ से अवम सुधाराज टाइम्स की तरफ से शुभकामनाएं प्रेषित करती है।