कोरोना काल से रेलवे स्टापेज पर बंद ट्रेनों का ठहराव फिर होगा शुरू, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू की पहल पर मिली स्वीकृति

लोरमी।    बिलासपुर क्षेत्रवासियों के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू की पहल पर कोरोना काल से बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशन पर बंद ट्रेनों का ठहराव फिर से शुरू होने जा रहा है. बता दें कि कोरोना काल में ट्रेनों का ठहराव बंद होने से आम नागरिकों, विद्यार्थी, कर्मचारी, व्यापारी सहित हजारों यात्रियों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था. तोखन साहू जब लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान संबंधित क्षेत्र में दौरा पर जा रहे थे तो उस दौरान आम जनता प्रमुखता से रेल की ठहराव की मांग रख रही थी. केंद्रीय राज्यमंत्री बनने के बाद तोखन साहू ने क्षेत्र की जनता के मंशानुरूप केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर ट्रेनों के बंद स्टापेज को फिर से शुरू करने की बात रखी। इस पर केंद्रीय रेल मंत्री ने सहजता से रेल यात्रियों के हित में निर्णय लिया है.

केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्र के माध्यम से केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू को खुशखबरी का संदेश दिया है. केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्र में कहा है कि आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि 28-06-2024 को करगीरोड रेलवे स्टेशन, बेलगहना रेलवे स्टेशन एवं टैगनमाड़ा रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ियों का ठहराव स्वीकृत कर दिया गया है. करगीरोड रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं. 18477/18478 पुरी- योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, बेलगहना रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं. 18241/18242 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस एवं टेंगनमाड़ा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं. 18257/18258 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस का ठहराव स्वीकृत कर दिया गया है.

छत्तीसगढ़ में नई रेल परियोजना के लिए मिलेगा 20 हजार करोड़

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति के लिए मैं बिलासपुर संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देता हूं. साहू ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले वर्षों में आप भारतीय रेल का ऐसा कायाकल्प होते देखेंगे, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. अगले डेढ़ वर्षों में छत्तीसगढ़ में रेल की नवीन परियोजना के लिए 20 हजार करोड़ रुपए मिलेगा. ट्रेन की ठहराव की सूचना मिलते ही संसदीय क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई.

Related Post