साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 में 3 विकेट से दर्ज की जीत, सीरीज में 1-1 से की बराबरी, वरुण चक्रवर्ती का ‘फाइफर’ गया बेकार

स्पोर्ट्स डेस्क।     दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में भारत को 3 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ अफ्रीका ने चार टी20 मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है. इससे पहले डरबन में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 61 रनों से जीत दर्ज की थी. इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 124 रन बनाए थे. जवाब में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने 6 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में भारत के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट हॉल लिया था, लेकिन वह भारत को जीत दिलाने में नाकाफी साबित हुआ।

 

 

बता दें कि आज के मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा फिर से फेल रहे, जो केवल 4 रन बना पाए. वहीं पिछले मैच में शतक लगाने वाले संजू सैमसन इस भिड़ंत में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. कप्तान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से भी महज 4 रन निकले. तिलक वर्मा को फिर से शुरुआत तो मिली, लेकिन 20 रनों को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. भारत के लिए सबसे अधिक रन हार्दिक पांड्या ने बनाए, लेकिन 45 गेंदों में 39 रन बनाने के लिए उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया.

कोएट्जी ने छीनी भारत से जीत

125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. अफ्रीकी टीम 44 रनों के स्कोर तक 3 विकेट गंवा चुकी थी और 86 रन का स्कोर आते-आते टीम के 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. यहां से ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएट्जी के बीच नाबाद 42 रन की साझेदारी ने अफ्रीकी टीम की जीत सुनिश्चित की. कोएट्जी को एक गेंदबाज के रूप में पहचाना जाता है, लेकिन अंत में उन्होंने 9 गेंदों में 19 रन की कैमियो पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *