गृहमंत्री की बात मान गए एसआई अभ्यर्थी, आंदोलन स्थगित

रायपुर। एसआई भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे थे। डिप्टी CM और गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात के बाद अभ्यर्थियों ने आज अपना अनशन तोड़ दिया है। भूख हड़ताल और अनशन में बैठे अभ्यार्थियों ने कहा कि डिप्टी सीएम शर्मा के दो सप्ताह में रिजल्ट जारी करने के आश्वासन के बाद भूख हड़ताल खत्म की है।

अभ्यार्थियों ने कहा कि जैसे आश्वासन दिया गया है उसके अनुसार हमने अपना आंदोलन खत्म कर दिया है। दो सप्ताह के बाद भी अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो आगे फिर आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे।

दरअसल पिछले 6 वर्ष से अपने रिजल्ट के इंतजार करते हुए प्रदेशभर के सब इंस्पेक्टर संवर्ग भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी अंतिम परिणाम/चयन सूची के मांग के लिए प्रदेश के अलग अलग जिलों से गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात करने बड़ी संख्या में उनके निवास रायपुर पहुंचे थे। गृहमंत्री से उनकी मांग है कि नियुक्ति दो या तो जीवन से मुक्ति (इच्छामृत्यु) दो। पुलिस विभाग सिर्फ गृह मंत्री का आदेश का इंतजार में हैं। जैसे ही गृहमंत्री शर्मा से हरी झंडी मिलेगी एक दिन के अंदर रिजल्ट आ जाएगा। इसीलिए प्रदेश भर की अभ्यर्थी गृहमंत्री से मिलने राजधानी रायपुर पहुंचे थे। बीती रात गृह मंत्री से लगभग दो घंटे चर्चा के बाद अभ्यार्थियों ने अपना अनशन खत्म कर दिया है।

बता दें कि सब इंस्पेक्टर संवर्ग भर्ती परीक्षा के भर्ती प्रक्रिया को 6 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं। इस भर्ती की सभी चरण पूर्ण हो चुके हैं, अंतिम परिणाम, चयन सूची आना ही बचा है। हाईकोर्ट की ओर से आदेशित 90 दिन के अंदर रिजल्ट सहित पूरी भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने का आदेश है, हाईकोर्ट का दिया समय खत्म हो गया। यह भर्ती 3 सरकार के कार्यकाल देख चुकी है। अभ्यर्थी रिजल्ट के लिए दर दर भटक रहे हैं।

छग सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के 655 पदों में भर्ती के लिए अगस्त 2018 में विज्ञापन जारी किया गया था, जिसे 2021 में वृद्धि कर 975 पद किया गया।

(1) शारीरिक नापजोख – जून – जुलाई 2022

(2) प्रारम्भिक परीक्षा – 29 जनवरी 2023

(3) मुख्य परीक्षा – 26 मई 2023 से 29 मई 2023 तक

(4) शारीरिक दक्षता परीक्षा – 18 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2023 तक

(5) साक्षात्कार परीक्षा – 17 अगस्त 2023 से 8 सितम्बर 2023 तक।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *