शाहरुख खान धमकी मामला : परिजनों ने फैजान की जान को बताया खतरा, वकील बोले – गिरफ्तारी गलत है…

रायपुर।  अभिनेता शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने आरोपी फैजान खान को पंडरी इलाके से गिरफ्तार किया है. फैजान खान पर 5 नवंबर को बांद्रा पुलिस को कॉल कर शाहरुख खान से 50 लाख की फिरौती मांगने का आरोप है. फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. पुलिस फैजान को मुंबई पुलिस थोड़ी देर में कोर्ट में पेश करेगी। बातचीत करते हुए फैजान ने कहा, यह गिरफ्तारी गलत है.

फैजान की भाभी सना खान ने कहा कि अचानक जानकारी मिली कि फैजान को पुलिस पंडरी थाना लेकर पहुंची है. फैजान कोई चोर नहीं, प्रोफेशनल वकील है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी बातों को सामने रखा था.

सना खान ने बताया, 2 तारीख को फैजान का मोबाइल घूमा था. उन्होंने कोई धमकी नहीं दी है. फैजान के जान को खतरा हो सकता है, क्योंकि शाहरुख खान के करोड़ों फैंस है. कोई भी फैंस अग्रेसिव हो सकता है. फैजान कई सालों से वकालत कर रहा है. वो कोई मुजरिम नहीं है, जो उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

फैजान के परिचित वकील विराट वर्मा ने कहा कि पहले हम फैजान की रेगुलर बेल करेंगे. कोर्ट पिटिशन चलाएंगे. इसके बाद हम सामने वाले को लेकर अभियान चलाएंगे. जो हो रहा है वह गलत है.

Related Post