Sex Scandal Row : कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस में आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रज्वल रेवन्ना करीब 34 दिनों बाद जर्मनी से वापस आ गए हैं. जैसे ही वह बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट आए, एसईआटी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. प्रज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोप हैं. कर्नाटक सेक्स स्कैंड पर काफी बवाल हुआ. रेवन्ना को अब जेडीएस ने पार्टी से निलंबित कर दिया है. वह लुफ्थांसा की फ्लाइट एलएच0764 से शुक्रवार तड़के वापस देश आए. जर्मनी से आते ही एयरपोर्ट से ही उन्हें एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
एसआईटी की टीम अब उनसे पूछताछ करेगी और आज ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. एक दिन पहले ही बेंगलुरु की एक अदालत ने बलात्कार और यौन शोषण के मामले में प्रज्वल रेवन्ना की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज की थी. प्रज्वल जद (एस) सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पोते हैं. यौन उत्पीड़ का आरोप लगने के छह दिन बाद और हसन लोकसभा सीट पर वोटिंग एक दिन बाद 27 अप्रैल को रेवन्ना देश छोड़कर चले गए थे. रेवन्ना ने अपने राजनयिक पासपोर्ट पर म्यूनिख के लिए उड़ान भरी थी. करीब 34 दिनों बाद वह बेंगलुरु लौटे हैं. आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.