रोहित शर्मा…ये नाम क्रिकेट में अपनी अलग पहचान रखता है. उन्हें फैंस हिटमैन के नाम से बुलाते हैं. रोहित के पास लंबे-लंबे छक्के लगाने की जबरदस्त क्षमता है. वो इंटरनेशनल क्रिकेट के रियल सिक्सर किंग हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा 620 छक्के ठोके हैं. खास बात ये है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर हैं. वनडे में भी 300 से ज्यादा छक्के ठोक चुके हैं. यहां हम आपके लिए उन टीमों की लिस्ट लाए हैं, जिनके खिलाफ रोहित ने छक्कों की बारिश की है.
रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 132 इंटरनेशनल छक्के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाए हैं. यह टीम उनके लिए सबसे बड़ी दुश्मन है, क्योंकि वनडे विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह पक्की थी, वो खिताब जीतने के प्रबल दावेदार थे, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली थी. रोहित के लिए यह हार किसी सदमे से कम नहीं थी. सोशल मीडिया पर उस वक्त कहा गया था कि अब रोहित की सबसे बड़ी दुश्मन ऑस्ट्रेलिया ही होगी.
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया से लिया था बदला (Rohit Sharma)
वनडे विश्व कप 2023 में मिली हार के बाद जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में मैच हुआ. जब रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरे तो उन्होंने तूफानी बैटिंग का नजारा पेश किया था और 92 रनों की दमदार पारी खेली थी. यह मैच भारत ने 24 रन से जीतकर कंगारू टीम को बाहर किया था.
रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा छक्के किन टीमों के खिलाफ लगाए
- ऑस्ट्रेलिया- 132 छक्के
- वेस्टइंडीज- 88 छक्के
- श्रीलंका- 86 छक्के
- न्यूजीलैंड- 76 छक्के
- साउथ अफ्रीका- 58 छक्के
- बांग्लादेश- 50 छक्के
- इंग्लैंड- 48 छक्के
- पाकिस्तान- 33 छक्के
- अफगानिस्तान- 12 छक्के
रोहित शर्मा का इंटरनेशनल करियर, 620 छक्के छोट चुके हैं
रोहित शर्मा ने वनडे, टेस्ट और टी20 को मिलाकर अपने करियर में कुल 483 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19234 रन निकले, जिनमें 48 शतक, 106 फिफ्टी शामिल हैं. उनके बल्ले से 620 छक्के निकले हैं. वो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. रोहित से पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम था, जिन्होंने अपने करियर में 1999 से लेकर 2021 तक 553 इंटरनेशनल छक्के मारे थे.