हर साल आती हैं गड़बड़ी की शिकायतें
लोरमी तहसील अंतर्गत डोंगरिया और खुड़िया धान खरीदी केंद्रों में कई वर्षों से धान खरीदी में गड़बड़ी की शिकायतें मिल चुकी हैं. बिचौलिये सैकड़ों किसानों की पर्चियों को गिरवी रखकर फर्जी तरीके से धान की बिक्री करते हैं, जिस पर कई बार जांच और कार्रवाई भी की जा चुकी है. इस बार भी जब वनांचल क्षेत्र में धान खरीदी की शुरुआत हुई, तो बिचौलिये फिर से सक्रिय हो गए हैं और अवैध रूप से धान का भंडारण कर रहे हैं.
कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई
मुंगेली कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर, राजस्व विभाग की टीम ने वनग्राम मंजुरहा में अवैध धान संग्रहण की सूचना पर छापेमारी की. यहां, मुन्ना यादव के घर में 705 बोरी यानी 282 क्विंटल धान का अवैध भंडारण पाया गया. इसके बाद, राजस्व अधिकारियों ने मौके से धान जब्त कर लिया.
इस छापेमारी में नायब तहसीलदार चंद्रप्रकाश सोनी, शांतनु तारम और अन्य अधिकारी मौजूद थे. कलेक्टर के निर्देशानुसार, जिले के दुल्लापुर बेरियर पर भी अवैध धान परिवहन की जांच की गई. वहां सभी वाहनों, टोकन और पर्ची पट्टे की सही स्थिति पाई गई, जिसके बाद वाहनों को एंट्री दी गई. इसके साथ ही बिजराकछार जंगल क्षेत्र से लगे बेरियर पर भी निरीक्षण किया गया, ताकि अवैध धान परिवहन को रोका जा सके.
लोरमी के SDM अजीत पुजारी ने इस छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि 282 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी सूचना मिलने पर ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी.