राजस्थान बोर्ड रिजल्ट-2024: आज जारी होगा rajresults.nic.in वेबसाइट पर , छात्र कैसे चेक करें अपना रिजल्ट?

rajresults.nic.in

Rajasthan Board Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) सोमवार यानि 20 मई को दोपहर 12:15 बजे कक्षा दसवीं और बारहवीं के परिणाम घोषित करने वाला है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in के माध्यम से अपना परिणाम देख सकेंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी होंगे परिणाम
बता दें कि राजस्थान बोर्ड 10वीं और12वीं के परिणाम की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी. खबर है कि नतीजे घोषित करने के साथ ही पास परसेंटेज और टॉपर लिस्ट भी जारी होगी. छात्रों को रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि (DOB) का उपयोग करना होगा. नतीजे घोषित होने के बाद छात्र अपने संबंधित स्कूलों से अपनी मूल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं.

पहली बार एक साथ जारी होंगे चारों स्ट्रीम रिजल्ट
मालूम हो कि कक्षा 12वीं की परीक्षा 29 फरवरी से चार अप्रैल, 2024 तक हुई थी. बारहवीं के कला वाणिज्य और विज्ञान वर्ग की इन परीक्षाओं में 866270 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे. जिनके भाग्य का फैसला सोमवार को जारी होगा. इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम भी जारी किया जाएगा जिसमें 3671 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए थे. बता दें कि यह पहला मौका होगा जब साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट एक साथ जारी किया जा रहा है.

छात्र कैसे चेक करें अपना रिजल्ट?
सबसे पहले छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं.
फिर रिजल्ट देखने के लिए 10वीं/12वीं वाले लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना रोल नंबर दर्ज करें.
छात्र को अब अपना रिजल्ट स्क्रीन पर खुला नज़र आएगा.
और अब इसकी कॉपी डाउनलोड कर लें.
पिछले साल इस दिन आया था रिजल्ट
बात करें 2023 के परिणाम की तो साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के 12वीं का रिजल्ट 18 मई के दिन जारी हुआ था. फिर 25 मई के दिन आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया गया था. इसके बाद 2 जून को 10वीं के नतीजे जारी किए गए थे.

Related Post