Priyanka Gandhi: राहुल गांधी वायनाड से इस्तीफा दे रहे हैं. वे रायबरेली की सीट अपने पास रखेंगे. कांग्रेस ने वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रियंका गांधी को उम्मीदवार घोषित किया है. प्रियंका गांधी ने कहा, “वायनाड का प्रतिनिधित्व करके मुझे बेहद खुशी होगी. मैं वायनाड के लोगों को राहुल गांधी की कमी महसूस नहीं होने दूंगी.”
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने कहा है कि वो वायनाड आते रहेंगे. मैं भी सभी को खुश रखने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी.”
प्रियंका गांधी ने कहा, “रायबरेली से तो मेरा पुराना रिश्ता है. 20 साल से मैंने रायबरेली और अमेठी के लिए काम किया है.”