बढ़ते अपराध पर सियासत : PCC चीफ बैज बोले – राज्य में अपराधी बेलगाम, सरकार का नहीं दिख रहा नियंत्रण, BJP अध्यक्ष किरण देव ने कहा –

रायपुर।    छत्तीसगढ़ में बढ़ती घटनाओं और तेलीबांधा में हत्या काे लेकर सियासत तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही चाकूबाजी की घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. सरकार का नियंत्रण नहीं दिख रहा. जनता में इस बात को लेकर आक्रोश है. सरकार अपराधियों को संरक्षण देने में लगी है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा, घटनाओं को रोकने सभी प्रकार से सरकार उपाय कर रही है. 5 वर्ष तक कांग्रेस की सरकार रही है. उस समय छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बना था. उस समय भ्रष्टाचार, अत्याचार, दुराचार हुआ तभी तो जनता ने 5 साल में उखाड़ कर फेंक दिया. साय सरकार की सुशासन का फायदा जल्द ही मिलेगा.

राजधानी के दीनदयाल ऑटोडोरियम में भाजपा का सदस्यता अभियान कार्यक्रम रखा गया है. इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा, निरंतर सदस्यता अभियान को गति मिल रही है. हमारे बूथ स्तर का अभियान सफलता पूर्वक संपन्न हो रहा है. डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री के कार्य योजना और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के सुशासन का लाभ सभी तबके को मिल रहा है.

‘सरकार वही कर रही जो जनता के हित में उपयोग हो’

भूपेश बघेल के राजनीति खत्म करने वाले आरोप पर किरण देव ने कहा, यह उनका भविष्य है. BJP निश्छल रूप से सबकी चिंता करने का काम किया है. विकास जिस दिशा में आगे बढ़ रहा है, सरकार वही कर रही, जो जनता के हित में उपयोगी हो. साहू समाज के प्रदर्शन पर किरण देव ने कहा, कवर्धा की घटना को भाजपा सरकार ने गंभीरता से लिया है. सारे उपाय उठाए जा रहे हैं, ताकि घटना के सारे तथ्य सामने आ जाए. जो दोषी है वह दंडित होंगे. उसे लेकर कोई राजनीति नहीं है.

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *