रायपुर। मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े के कुपोषण वाले बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मंत्री राजवाड़े अभी नए-नए मंत्री बनी हैं. सत्ता का सुख भोग रही हैं. पहले अपने जेठ जी को संभाल लें. कांग्रेस ने कुपोषण मुक्ति के लिए बेहतर काम किया है, अब हालात संभल नहीं रहे हैं. दूसरों पर आरोप लगाने से अच्छा है अपना काम करें, फिर बात करें.
भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा कि 400 पार कहने वाली और मिस कॉल वाली पार्टी 240 में सिमट गई. अब यह बैसाखी वाली सरकार हो गई है. देश में घटते जनाधार को देखते हुए सदस्यता अभियान चला रही है. देश की जनता ने ठान लिया है कि मोदी को बाहर करना है. भाजपा डरी हुई है इसलिए सदस्यता अभियान चला रही है.
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा तीजा पोला त्योहार के दौरान सीएम निवास में भव्य आयोजन किया जाएगा. इस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि तीजा-पोरा छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार है. कांग्रेस शासन में सभी पारंपरिक त्योहार धूमधाम से मनाये जाते थे. यह सरकार हमारी फोटो कॉपी कर रही है.