पेरिस। पेरिस ओलंपिक्स में कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग में फाइनल मुकाबले से चंद घंटे पहले विनेश फोगाट का ज्यादा वजन की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया है. पेरिस से आई इस खबर से पूरा देश अचंभे में है.
क्यूबा की खिलाड़ी को पराजित कर कुश्ती के फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय महिला बनने का देश जश्न मना ही रहा है, कि उनके अयोग्य घोषित किए जाने की खबर ने देशवासियों को हैरान-परेशान कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, 50 किग्रा कैटेगिरी में खेल रही विनेश का वजन सौ ग्राम ज्यादा पाया गया, जिसकी वजह से उन्हें प्रतिस्पर्धा के अयोग्य करार दिया गया है. इस फैसले पर भारत ने औपचारिक तौर पर कड़ा विरोध जताया है.