हैदराबाद. इंडियन प्रीमियर लीग इस सीजन नए-नए इतिहास रच रही सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को भी यह क्रम जारी रखा. इस बार उसने लखनऊ सुपर जायंट्स से मिले 166 रन के लक्ष्य को सिर्फ 9.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया. टी20 क्रिकेट में ओपनिंग साझेदारी का यह नया IPL रिकॉर्ड है. लखनऊ की इस हार से उसके मालिक संजीव गोयनका भी निराश आए और उन्होंने मैच खत्म होते ही अपने कप्तान केएल राहुल की क्लास लगा दी.
बता दें इसी पिच पर जब LSG बैटिंग कर रही थी, तब यह धीमी पिच दिख रही थी, जिस पर रन बनाना मुश्किल था. निकोलस पूरन (48*) और आयूष बदोनी (55*) से पहले जितने भी बल्लेबाज बैटिंग पर आए वे धीमे स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे थे. इसी के चलते इस पिच पर लखनऊ सिर्फ 165 रन ही बना पाई. लेकिन जब सनराइजर्स ने इस टारगेट का पीछा करना शुरू किया तो उसने शुरुआत से ही लखनऊ के बॉलिंग अटैक की बखियां उधेड़ दीं.
अभिषेक शर्मा ने 28 बॉल पर 75*, जबकि ट्रेविस हेड ने 30 बॉल पर 89* ठोककर यह टारगेट सिर्फ 9.4 ओवर में पूरा कर लिया. IPL इतिहास में यह शुरुआती 10 ओवर में सबसे बड़ा टोटल और 100 से ज्यादा रन के टारगेट का पीछा करते हुए यह सबसे ज्यादा बॉल बाकी रहते मैच जीतने का भी नया IPL रिकॉर्ड है.
इस करारी हार का असर लखनऊ के नेट रन रेट (NRR) पर भी हुआ है, जो अब गिरकर (-0.769) हो गया है. इस हार के बाद लखनऊ के मालिक और कप्तान केएल राहुल की बातचीत के जो विजुअल सामने आए वह बहुत स्वस्थ नहीं हैं. संजीव गोयनका अपने कप्तान यहां भड़कते दिखाई दे रहे हैं और वह मैदान की ओर इशारा करते हुए शायद ऐसा कुछ बोल रहे हैं, जो उन्हें स्वीकार नहीं है. राहुल उन्हें जवाब देने की कोशिश करते हैं तो भी वह उनकी बात काटकर अपनी नाराजगी दिखाते हैं.
टीम मालिक का खिलाड़ियों को इस तरह से सरेआम बात करना कॉमेंट्री कर रहे पूर्व खिलाड़ियों को भी रास नहीं आया. कॉमेंटेटरों ने साफ कहा कि संजीव गोयनको को मैदान के भीतर ही ऐसे नाराजगी नहीं दिखाई चाहिए. वह कैमरों से दूर बंद दरवाजों में ये सब बातें कर सकते हैं. यह रवैया गलत है.