नारायणपुर मुठभेड़ में एक जवान शहीद, 2 घायल, साय ने जताया दुख

रायपुर : नारायणपुर के अबूझमाड़ के कुतुल इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है, जिसमें सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक मारे गए नक्सलियों की संख्या और भी बढ़ सकती है। इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया है। जबकि दो घायल हैं, जिन्हें रायपुर एयरलिफ्ट किया जा रहा है, जिसे लेकर CM विष्णुदेव साय ने दुख जताया है।

CM साय ने ट्वीट कर लिखा कि नारायणपुर जिले के ओरछा थाना के अंतर्गत फरसबेड़ा-धुरबेड़ा के बीच सुरक्षाबलों की नक्सलियों संग हुई मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ में एसटीएफ के एक जवान के शहीद होने और 2 जवानों के घायल होने की भी दुखद खबर आ रही है। घायल जवानों को तत्काल एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए राजधानी रायपुर लाया जा रहा है। ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि नक्सलियों के खिलाफ हो रही कड़ी कार्रवाई से नक्सली विचलित हैं। उनके खात्मे के लिए हमारी सरकार पूरी तरह तत्पर है। जब तक लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता हम चुप नहीं बैठेंगे। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं, जिसके बाद बस्तर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और कांकेर से DRG और STF के करीब 1400 जवानों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। बता दें कि इस साल जनवरी से अब तक 141 नक्सली ढेर हो गए हैं।

Related Post