फिल्मजगत। फिल्म ‘मेडिसिन’ का परिचय- फिल्म ‘मेडिसिन’ एक अद्वितीय निर्माण है, इस फिल्म में लोगों की परोपकारी भावना को खूब दर्शाया गया है। यह फिल्म ना केवल एक मनोरंजक कहानी प्रस्तुत करती है, बल्कि स्थानीय कला और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने का प्रयास भी करती है। इस फिल्म के निर्माण में रायपुर के इरा फिल्म्स के संचालक अमित जैन की प्रमुख भूमिका रही। ‘मेडिसिन’ की कहानी का केंद्र एक ऐसे व्यक्तित्व के इर्द-गिर्द घूमता है जो अपने स्वास्थय की समस्याओं से जूझ रहा है और इस सफर में वह अपनी जड़ों की ओर लौटता है। फिल्म के पात्र और घटनाएँ दर्शकों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति से परिचित कराती हैं, जिससे यह और भी रोचक हो जाती है। इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों में विनायक अग्रवाल, सुमित्रा साहू, दर्शील जैन सहित 40 कलाकारों ने अभिनय किया है।