जन्माष्टमी उत्सव और नवधा रामायण पाठ में सपरिवार शामिल हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर।     रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल बुधवार को सपरिवार महेश नगर, दुर्ग स्थित राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित 19वें जन्माष्टमी उत्सव और नवधा रामायण पाठ में शामिल हुए और भगवान की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, श्री कृष्ण का जीवन कई महत्वपूर्ण भूमिकाओं से भरा हुआ है। बचपन में माखन चोर के रूप में उनकी चंचलता और मासूमियत झलकती है, जबकि युवावस्था में वे रास लीला के माध्यम से प्रेम और भक्ति का संदेश देते हैं। वहीं, जब वे परिपक्व होते हैं, तो महाभारत के युद्ध के दौरान अर्जुन को गीता का उपदेश देकर धर्म, कर्म, और जीवन के सार का मार्गदर्शन करते हैं। श्री कृष्ण का जीवन हमें बताता है कि के हर चरण में किस प्रकार अलग-अलग भूमिकाएँ निभाई जाती हैं और किस प्रकार से एक संतुलित जीवन जिया जा सकता है। यह आयोजन श्री राधा कृष्ण मंदिर उत्सव समिति द्वारा किया गया था जिसमे जोधपुर के पं गिरधर गोपालजी आसोपा, पं सुशील जी आसोपा ने पूरे भक्तिभाव से रामायण का पाठ किया।

Related Post