लगातार गानों की रील-ट्रेलर की प्रशंसा के बीच प्रकाश अवस्थी कृत मोर बाई हाई फ़ाई पूरी ऊर्जा के साथ प्रदर्शन को तैयार है पूर्व मे इस फिल्म क ट्रेलर को माननीय श्रीमती साय मुख्यमंत्री की पत्नि ने भी बहुत सराहा है। माननीय बृजमोहन अग्रवाल ने भी फिल्म की जानकारी प्रकाश अवस्थी से ली ओर फिल्म के आमंत्रण को भी स्वीकारा। गौरतलब है मोर बाई हाई फ़ाई का निर्देशन नितेश लहरी ने किया है, मुख्य कलाकारों मे प्रकाश अवस्थी, सृस्टि देवांगन, योगेश अग्रवाल, अनुपम वर्मा, क्रांति दीक्षित एवं दीपाली पांडे है। दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।