लद्दाख : सेना के जवान लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में नदी पार कर रहे थे. इस दौरान अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसकी वजह से टैंक पानी के भीतर ही फंस गया. इस हादसे में कई जवानों की जान जाने की आशंका है.
नदी में बहे 5 जवान
रक्षा अधिकारियों के एक बयान के अनुसार, शुक्रवार को लद्दाख में अचानक आई बाढ़ में सेना के पांच जवान बह गए। यह घटना वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास दौलत बेग ओल्डी क्षेत्र में टैंक अभ्यास के दौरान हुई, जब नदी पार करते समय पानी का स्तर अचानक बढ़ गया।