Lok Sabha Exit Poll : पीएम मोदी तीसरी बार बनाएंगे सरकार, एग्जिट पोल में NDA ने ‘इंडिया’ ब्लॉक को दी पटखनी

Lok Sabha Exit Poll :  एग्जिट पोल में इस बात के साफ संकेत मिल रहे हैं कि केंद्र में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है, बल्कि पीएम मोदी भी हैट्रिक लगाने जा रहे हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक चार जून को एनडीए के खाते में 345 से 362 सीट तक आ सकती है वहीं बीजेपी का प्रदर्शन इस बार पिछली बार से भी बेहतर रहने के आसार हैं.

पोल के मुताबिक अकेले बीजेपी को 305 से 312 सीटें तक मिल सकती हैं. वहीं इस बार इंडिया गठबंधन की उम्मीद को फिर बड़ा झटका लगने जा रहा है. पोल के मुताबिक इंडी गठबंधन को 126 से 133 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 77 से 81 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है वहीं अन्य के खाते में 55 से 65 सीट जा सकती है.

बात अगर वोट प्रतिशत की करें तो NDA को 47.40% , INDI गठबंधन को 33.98% वोट मिलने का अनुमान है. बीजेपी 39% , कांग्रेस को 22.9 % वोट जबकि अन्य को 18.60% वोट मिलने की संभावना जताई जा रही है. बीजेपी इस बार भी उत्तर भारत में दमदार प्रदर्शन करने जा रही है. उत्तर प्रदेश में एनडीए के खाते में 65 से 68 सीटें जा सकती हैं. तो वहीं एक बार फिर से गुजरात में बीजेपी क्लीन स्विप करने जा रही है. एग्जिट पोल में इस बार ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बीजेपी दमदार प्रदर्शन करने जा रही है.

आंकड़ों के मुताबिक ओडिशा में बीजेपी इस बार 9 सीटें बटोर सकती है. वहीं इस बात के भी साफ संकेत मिल रहे हैं कि बीजेपी इस बार पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को जोर का झटका देने जा रही हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक पश्चिम बंगाल में न सिर्फ बीजेपी के वोट शेयर में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है बल्कि बीजेपी को इस बार बंगाल में 20 से 21 सीटें मिलने जा रही हैं.

Related Post