Lok Sabha Chunav Result 2024 ; लेाकसभा चुनाव 2024 के नतीजे कल सुबह दिनांक 04 जून को डिक्लेयर हो जाएंगें। जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा यह लगभग तय होने की स्थिति के बावजुद लोगों को पिटारे में से नई चीजें निकलने की उम्मीद कायम है? फिर भी भाजपा गठबंधन एनडीए की जीत पर लोग चर्चा करते दिख रहे हैं।
04 जून को नतीजों के घोषणा के बाद केन्द्र की सरकार का फैसला हो जाएगा, उसके बाद सिरे से सरकार गठन, मंत्रिपरिषद व विभागीय जिम्मेवारियां दी जाएगी, जिसमें कद और पद-प्रतिष्ठा विशेष मायने रखने वाला है। यानी यह तय है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे मंत्रियों और विधायकों के कद नतीजे तय करेंगे। दूसरे दलों से लाकर भाजपा ने जिन नेताओं को पद-प्रतिष्ठा से नवाजा उन सबकी असल परीक्षा परिणाम से होगी।
लोकसभा चुनाव परिणाम का असर सिर्फ संसदीय सीट पर नहीं पड़ेंगा बल्कि इसका असर गठित राज्यों के सरकार के विधायिकी, मंत्रियों के कद भी तय होगें। यानी यह लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से निकलने वाला संदेश बहुत कुछ तय करने वाला होगा।
चुनाव परिणाम में व्यस्त सांसद, विधायक, मंत्रियों व पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सदस्यों का एक बड़ा कुनबा इस फेरबदल के गवाह होंगे इसलिए सबकी नजरें चार जून को आने वाले चुनाव परिणाम के साथ तटस्थता पूर्वक पार्टी के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे नेताओं, चुनाव लड़ रहे केंद्र व राज्य सरकार के मंत्रियों का कद तो तय होगा ही, मंत्री बनने का सपना देख रहे कई विधायकों की जमीन पर पकड़ भी सामने आएगी।