लोहारीडीह हत्याकांड: कवर्धा जेल में बंद विचाराधीन कैदियों से मिले पूर्व CM बघेल, कहा-

कवर्धा। लोहारीडीह हत्याकांड मामले में कवर्धा जिला जेल में बंद विचाराधीन कैदियों से मिलने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जेल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कैदियों का हाल-चाल जाना और उनकी समस्याओं को सुना। मुलाक़ात के बाद उन्होंने मामले में सरकार के रवैये को लेकर जमकर निशाना साधा, साथ ही जेल में बंद प्रशांत साहू की मौत के मामले में एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

मीडिया से चर्चा के दौरान बिरनपुर हत्याकांड को लेकर पूछे गए सवाल पर पूर्व सीएम ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। बघेल ने कहा, “इस घटना को लोहारीडीह की घटना से मत जोड़िए। यहाँ की घटना अलग है।” पूर्व सीएम ने सवाल उठाते हुए कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं, बल्कि केवल विजय शर्मा आए हैं। “क्या वह मुख्यमंत्री हैं या डिप्टी सीएम?” उन्होंने कहा कि जिनकी गिरफ्तारी हुई है उनकी जानकारी तो सरकार को है, लेकिन गांव से गायब लोगों की जानकारी सरकार नहीं बता रही है।

पूर्व सीएम बघेल ने कहा, “कवर्धा मेरा राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र है, इसलिए यहाँ आया हूँ। प्रशांत साहू की जेल में मौत के बाद मैं न्याय दिलाने के लिए आया हूँ। आज मैं विपक्ष में हूँ, तो जनता की आवाज को बुलंद कर रहा हूँ। जो सरकार में रहेगा, वह शासन-प्रशासन की बात करेगा, लेकिन विपक्ष जनता की बात करेगा। इस कारण से आरोपियों से मुलाकात करने आया हूँ। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लोहारीडीह हत्याकांड के आरोपी हैं। उन्हें सजा मिलनी चाहिए, लेकिन यहाँ तो निर्दोष लोगों को घर से निकालकर जेल भेज दिया गया है।”

एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ FIR की मांग

पूर्व सीएम बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस ने बिना विवेचना के जल्दबाजी में ग्रामीणों को जबरन घर से निकालकर जेल भेज दिया है। “जिनकी गिरफ्तारी हुई है, उनकी जानकारी तो सरकार को है, लेकिन गांव से गायब लोगों की जानकारी सरकार नहीं बता रही है,” पूर्व सीएम ने जेल में बंद प्रशांत साहू की मौत के मामले में एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की।

मामले में 69 ग्रामीणों को किया गया गिरफ्तार

बता दें कि लोहारीडीह हत्याकांड मामले में पुलिस ने 69 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया था, जिनमें 33 महिलाएं और 36 पुरुष शामिल थे। कवर्धा जेल में प्रशांत साहू की मौत के बाद, दुर्ग महिला जेल में 33 महिलाएं और कवर्धा जिला जेल में 34 पुरुष कैद हैं। एक व्यक्ति की स्थिति खराब होने के कारण रायपुर अंबेडकर हॉस्पिटल में भर्ती है।

जेल में कैदियों से मुलाकात के दौरान भूपेश बघेल के साथ कई प्रमुख नेता भी मौजूद थे, जिनमें दलेश्वर साहू (विधायक डोंगरगांव), इंद्रशाह मंडावी (विधायक मोहला मानपुर), खुज्जी विधायक भोलाराम साहू, जिलाध्यक्ष होरीराम साहू, और जिला पंचायत सदस्य तुकाराम साहू शामिल थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *