National Award: अब तक बेहतरीन अदाकारी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं जीत सके हैं।
शाहरुख खान
सूची में सबसे पहला नाम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के ‘बादशाह’ शाहरुख खान का आता है। किंग खान के करोड़ों प्रशंसक हैं। अपनी अदाकारी से वे देश के साथ विदेशी फैंस के दिलों पर भी राज करते हैं। बॉलीवुड में शाहरुख खान का काफी अहम योगदान रहा है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वे अब तक अदाकारी के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नहीं जीत सके हैं।
आमिर खान
बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान को उनकी अदाकारी के लिए जाना जाता है। लेकिन वे भी अब तक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नहीं जीत सके हैं। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया, लेकिन नेशनल अवॉर्ड जीतने में वे अब तक असफल रहे हैं।
सलमान खान
इस लिस्ट में सलमान खान का नाम भी शामिल है। अब तक दर्जनों पुरस्कार जीत चुके अभिनेता भी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अब तक हासिल नहीं कर सके हैं। पिछले तीन दशक से वे फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं, लेकिन नेशनल फिल्म अवॉर्ड पाने में वे अब तक कामयाबी हासिल नहीं कर सके हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही सिकंदर नाम की फिल्म में नजर आने वाले हैं।
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में दीपिका पादुकोण का नाम भी जरूर शामिल किया जाता है। उनकी एक्टिंग स्किल की खूब तारीफ होती है। अपनी अदाकारी से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली दीपिका अब तक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नहीं जीत सकी हैं।