रायपुर। साय सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला किया है. प्रशासनिक आधार पर 15 उप संचालक जिला कार्यक्रम अधिकारियों काे इधर से उधर किया गया है. इसका आदेश आज महिला एवं बाल विकास विभाग ने जारी किया है. Post navigation सफारी में टेंडर निरस्त करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे दैनिक वेतनभोगी, उग्र आंदोलन की दी चेतावनीपोटाश बम से घायल हाथी की सलामती में जुटे 30 से ज्यादा अफसर, कर्मचारी और एक डॉक्टर, स्थिति में आई सुधार, CCF ने शावक का नाम रखा अघन