क्रीड़ा भारती ने योग खिलाड़ियों के साथ मनाया खेल दिवस, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 21 जिलों के 300 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

प्रतियोगिता का शुभारंभ भगवान हनुमान और स्व. मेजर ध्यानचंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। उक्त आयोजन में जी. स्वामी (अध्यक्ष, आंध्र एसोसिएशन और समाज सेवी), उमेश ठाकुर (व्या.शि., बालाजी विद्या मंदिर) और नुरेन्द्र कुम्हार (प्रांत युवा प्रमुख, क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़) अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही मोहित साहू (क्रीड़ा भारती रायपुर महानगर) ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मान. रुस्तम सारंग (अध्यक्ष, क्रीड़ा भारती रायपुर महानगर) और वीरेंद्र देशमुख (मंत्री, क्रीड़ा भारती रायपुर महानगर) के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम ने सफल स्वरूप लिया।

विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

बता दें कि यह प्रतियोगिता चार आयु वर्ग 14 वर्ष से कम, 14+ से 18 वर्ष, 18+ से 28 वर्ष और 28+ वर्ष से अधिक में बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग अलग आयोजित की जा रही है। जिसमें हर खिलाड़ी को 5 आसनों का प्रदर्शन किया। समापन सत्र में पधारे अतिथियों एवं रेफरी टीम व क्रीड़ा भारती के कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित इवेंट के चारों आयु वर्ग में (बालक-बालिका) विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ऑफिसियल टीम में सूरज यादव, गोविंद शर्मा, मनीष रावत, गौतम साहू, अनीश कुमार चौहान, राहुल शर्मा, अनीता साहू, हर्षलता, पायल चंद्राकर, प्रिया वर्मा, प्रभाकर सिंह, कोमल सिंह, माही वर्मा, नेहा साहू उपस्थित रहे।

इस गरिमामय कार्यक्रम के सम्पादन हेतु मान. संजय सिंह (अध्यक्ष, क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़), मान. सुमीत उपाध्याय (प्रांत मंत्री, क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़) एवं नीता डुमरे, हर्षा साहू एवं अन्य पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related Post