कोलकाता ने मुंबई को 24 रनों से हराया, 12 साल बाद मुंबई के घर में जीते नाइट राइडर्स

IPL 2024: वेंकटेश अय्यर (70) की बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) टी20 के कम स्कोर वाले मैच में शुक्रवार को यहां मुंबई इंडियंस को 24 रन से हराया.

नुवान तुषारा (3/42) और जसप्रीत बुमराह ( 3/18 ) की अगुवाई में अच्छी गेंदबाजी से मुंबई ने केकेआर की पारी को 19.5 ओवर में 169 रन पर रोक दिया था लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 18.5 ओवर में 145 रन पर आउट हो गई.

केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क ने चार जबकि वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट लिए. नारायण और चक्रवर्ती काफी किफायती साबित हुए दोनों अपने चार-चार ओवर के कोटे में एक समान 22 रन दिये और बीच के ओवरों में मुंबई पर दबाव बना दिया. स्टार्क ने 19वें ओवर में तीन विकेट लेकर केकेआर को 10 मैचों में सातवीं जीत दिलाकर टीम को प्लेऑफ के नजदीक पहुंचा दिया.

मुंबई इंडियंस 11 मैचों में आठवें हार के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के कगार पर है. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंद में छह चौके और दो छक्के की मदद से 56 रन बनाने के अलावा सातवें विकेट के लिए टिम डेविड (24) के साथ 26 गेंद में 49 रन की साझेदारी की. इन दोनों के अलावा मुंबई का कोई भी बल्लेबाज प्रभाव नहीं छोड़ सका.

Related Post