गाबा में जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा: कपिल देव के 2-2 वर्ल्ड रिकार्ड्स को किया ध्वस्त, इमरान खान की भी की बराबरी

स्पोर्ट्स डेस्क।    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सात विकेट गंवाकर 405 रन बना लिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया और 5 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसके साथ ही उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान कपिल के साथ-साथ दिग्गज गेंदबाज जहीर खान और इशांत शर्मा के अहम रिकॉर्ड्स को भी ध्वस्त कर दिया है।

आज मैच के दूसरे दिन यानी रविवार को बुमराह ने पहले सत्र में उस्मान ख्वाजा (21) और नाथन मैकस्वीनी (9) को आउट कर कंगारुओं को दो झटके दिए। इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड टीम इंडिया पर टूट पड़े। दोनों ने शानदार शतक जमाए और टीम को 300 रनों के पार पहुंचाया। आखिरकार इस साझेदारी को भी बुमराह ने ही स्मिथ (101) को आउट कर तोड़ा। दूसरी नई गेंद से बुमराह ने स्मिथ को आउट किया। फिर दो ओवर बाद दोहरा झटका दिया। पारी के 87वें ओवर में बुमराह ने पहले मिचेल मार्श (5) को और फिर ट्रेविस हेड (152) के रूप में सबसे बड़ी रुकावट को दूर किया।

बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

बता दें कि बुमराह ने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया यानी SENA देशों में मिलाकर कुल 8वीं बार टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट अपने नाम किए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम पर था, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर के दौरान कुल 7 बार SENA देशों में 5 विकेट हॉल एक पारी में हासिल किए थे। वहीं एशियाई गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह ने इमरान खान की बराबरी की है, जिन्होंने भी SENA देशों में 8 बार एक पारी में 5 विकेट हासिल किए थे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर वसीम अकरम का नाम है, जो इस कारनामे को 11 बार करने में कामयाब हुए थे।

SENA देशों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज

ओवरसीज में सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले गेंदबाज बने बुमराह

बुमराह अब ओवरसीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा फाइफर विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। बुमराह ने 11वीं बार यह कारनामा किया और कपिल देव से आगे निकल गए। कपिल देव ने यह उपलब्धि 10 बार हासिल की थी। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अनिल कुंबले हैं, जबकि चौथे स्थान पर इशांत शर्मा और बी चंद्रशेखर हैं।

ओवरसीज में सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले भारतीय गेंदबाज (सभी प्रारूपों में):

बुमराह ने जहीर खान और इशांत शर्मा को भी पछाड़ा

बुमराह के टेस्ट करियर में यह 12वां मौका है, जब उन्होंने एक पारी में 5 विकेट लिए। इस तरह, वह जहीर खान और इशांत शर्मा (दोनों 11 बार) से आगे निकल गए हैं। उनसे आगे केवल कपिल देव (23 बार) हैं, लेकिन बुमराह ने यह कमाल सिर्फ 82 पारियों में किया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरी बार 5 विकेट हॉल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह ने तीसरी बार एक पारी में 5 विकेट लिए हैं, और यह तीनों ऑस्ट्रेलिया में ही आए हैं। इस सीरीज में उन्होंने दो बार यह उपलब्धि प्राप्त की है, एक बार पर्थ टेस्ट की पहली पारी में भी 5 विकेट झटके थे। कुल मिलाकर 43 टेस्ट मैचों में बुमराह ने 190 विकेट पूरे कर लिए हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *