ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ जड़ा था शतक
बता दें कि वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार के समस्तीपुर जिले के मोतीपुर में हुआ और उनकी मौजूदा उम्र 13 साल और 245 दिन (26 नवंबर 2024) है। बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ एक अनौपचारिक टेस्ट में भारत अंडर-19 के लिए शतक लगाने के बाद वैभव ने खूब सुर्खियाँ बटोरीं थी। उस मैच में वैभव ने सिर्फ 58 गेंदों पर शतक जड़ा, जो रेड-बॉल क्रिकेट में भारत अंडर-19 टीम के लिए सबसे तेज शतक था। इसी के साथ वह 13 साल की उम्र में इंटरनेशनल शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी बने थे।
वैभव ने बिहार के लिए अब तक पांच फर्स्ट क्लास मैच और एक टी20 मैच खेला है। इस दौरान उनके नाम 100 रन हैं, जिसमें 41 सबसे बड़ा स्कोर है। वैभव ने इसी साल जनवरी में मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट मैच में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था।। इससे पहले वैभव ने 12 साल की उम्र में बिहार की ओर से वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेलते हुए पांच मैचों में 400 रन बनाए थे। वैभव 29 नवंबर से होने वाले अंडर-19 एशिया कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं और फैंस को उम्मीद है कि वह वहां भी अपनी छाप छोड़ने में सफल होंगे।
ब्रायन लारा को मानते हैं अपना आदर्श
वैभव सूर्यवंशी वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा को अपना आदर्श मानते हैं। हालांकि, अब तक उनकी लारा से मुलाकात नहीं हुई है, लेकिन वैभव का कहना है, “जब मैं लारा से मिलूंगा, तो उनकी खेल शैली और तकनीक के बारे में जरूर जानना चाहूंगा।”
5 साल की उम्र से पिता करा रहे नेट प्रैक्टिस
गौरतलब है कि वैभव को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव था। पांच साल की उम्र से ही वैभव को उनके पिता संजीव नेट प्रैक्टिस कराने लगे। वैभव के पिता ने इसके लिए घर पर ही नेट लगवाया। फिर वैभव ने समस्तीपुर की क्रिकेट अकादमी में दाखिला लिया। इसके बाद वैभव ने पटना के जीसस अकादमी में मनीष ओझा से ट्रेनिंग ली है।