भुवनेश्वर कुमार को RCB ने 10.75 करोड़ में ख़रीदा
आईपीएल ऑक्शन के दूसरे दिन गेंदबाजों पर जमकर पैसों की बरसात हो रही है। आज भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने साथ कर लिया। भुवी को लेकर ऑक्शन हॉल में खासी गहमा-गहमी देखने को मिली। उनके लिए तीन टीमों ने एक के बाद एक बोली लगाई और दो करोड़ की बेस प्राइस देखते ही देखते आठ करोड़ के ऊपर पहुंच गई। आखिर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कामयाबी मिली और उन्होंने 10.75 करोड़ रुपए में भुवी को अपने साथ जोड़ लिया।
बता दें कि भुवनेश्वर कुमार पर पहली बोली मुंबई इंडियंस ने लगाई। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स भी इसमें शामिल हो गई। मुंबई ने आखिरी बोली 10.25 करोड़ रुपए की लगाई। जबकि लखनऊ ने आखिरी बोली 10.50 करोड़ रुपए की लगाई। लेकिन आरसीबी ने आखिरी में बाजी मार ली। आरसीबी ने भुवनेश्वर को 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा। आरसीबी की बॉलिंग यूनिट भुवी की वजह से काफी मजबूत हो जाएगी।
डबल हुई भुवी की कमाई
गौरतलब है कि इससे पहले भुवनेश्वर कुमार हर सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ही खेलते आ रहे थे। पिछले सीजन में हैदराबाद उन्हें सैलरी के रूप में 4.20 करोड़ रुपए दे रही थी। लेकिन अब उनकी सैलरी दोगुना से ज्यादा हो गई है। भुवनेश्वर को अब 10.75 करोड़ रुपए मिलेंगे।
मुंबई के हुए दीपक, आकाशदीप को लखनऊ ने ख़रीदा
मेगा ऑक्शन के दौरान कुछ अन्य भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए भी बोलियों का दौर खूब चला। इन गेंदबाजों में तुषार देशपांडे, दीपक चाहर, मुकेश कुमार और आकाशदीप जैसे नाम भी शामिल रहे। आकाशदीप के लिए चेन्नई, पंजाब और लखनऊ में होड़ लगी रही। लेकिन अंत में लखनऊ ने उन्हें 8 करोड़ रुपए की कीमत में अपने साथ जोड़ लिया। दीपक चाहर को लेकर भी काफी गहमागहमी रही। दीपक के लिए पहले मुंबई और पंजाब ने बोलियां लगाई। बीच में चेन्नई की टीम भी आई। लग रहा था कि वह इस बेहतरीन गेंदबाज को अपने साथ रखने की इच्छुक है। लेकिन आखिर में 9.25 करोड़ रुपए में दीपक मुंबई के हो गए।
मुकेश की लगी लॉटरी
बिहार के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8 करोड़ में खरीदा। मुकेश कुमार पिछले कुछ समय से शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्हें नीलामी में इसका इनाम मिला। मुकेश का बेस प्राइस 2 करोड़ था।