IPL 2024 Playoffs Schedule: राजस्थान Vs कोलकाता का मैच रद्द, जानें- प्लेऑफ में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी

IPL 2024 Playoffs Schedule: राजस्थान Vs कोलकाता का मैच रद्द, जानें- प्लेऑफ में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी

IPL 2024 Playoffs Schedule: आईपीएल में लीग चरण चरण के बाद प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में फिनिश करने वाली टीम के पास फाइनल में जगह बनाने के दो मौके मिलते हैं. एक अंक मिलने के बाद 2008 की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने 14 मैचों में आठ जीत और छह हार के बाद 16 अंकों के साथ आईपीएल 2024 में अंकतालिका में तीसरे नंबर पर रहते हुए लीग चरण का समापन किया.

एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा
राजस्थान को अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेलना पड़ेगा. 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मैच में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी जबकि जीतने वाली टीम का सामना क्वालीफायर-2 में क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम से होगा. विराट कोहली की टीम बेंगलुरु ने शनिवार को ही एक करो या मरो वाले मैच में एमएस धोनी के टीम को हराकर प्लेऑफ का टिकट कटाया है.

वहीं, रविवार को पंजाब किंग्स को चार विकेट से हराने के बाद 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरे स्थान पर रहते लीग चरण का समापन किया. राजस्थान vs कोलकाता मैच रद्द होने के बाद हैदराबाद को इसका फायदा हो गया. हैदराबाद ने 14 मैचों में आठ जीत, पांच हार और एक टाई के बाद 17 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहते हुए लीग चरण की समाप्ति की.

क्वालीफायर-1 में हैदराबाद से भिड़ेगी कोलकाता की टीम
टॉप-2 में रहने के बाद हैदराबाद की टीम अब क्वालीफायर-1 में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी. यह मैच मंगलवार, 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी जबकि हारने वाली टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका होगा. क्वालीफायर-1 में हारने वाली सामना एलिमिनेटर की विजेता टीम से होगा.

Related Post